राघोपुर/सुपौल : आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण में 45- छातापुर विधानसभा का मतदान 7 नवम्बर को निर्धारित है। जिसके लिए प्रत्याशी के नामांकन करने के लिए दिनाक 13-10-2020 से 20-10-2020 तक का समयसीमा तय किया गया है । जिसमे इसबार कोरोना महामारी के खतरा को देखकर चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रत्याशी को ऑनलाईन नामंकन करने का भी सुविधा प्रदान किया गया है। जो प्रत्याशी ऑनलाइन आवेदन नही करना चाहते उनके लिए सीधे तौर पर विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी के पास नामंकन करने का व्यवस्था की गई है। जहाँ प्रत्याशी के साथ केबल 2 लोग ही जाकर निर्वाची पदाधिकारी के पास अपना नामंकन दाखिल कर सकेंगे।
छातापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बीरपुर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सतेन्द्र यादव को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। नामांकन के प्रथम दिन मंगलवार को छातापुर विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशी ने बीरपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन केंद्र पर आकर चुनाव में खुद को उमीदवार घोषित कर नाजिर रशीद कटा कर चुनाव के लिए निर्धारित जमानत राशी 10000. (दस हजार) रुपया जमा किया। बीरपुर अनुमंडल नाजिर दुर्गानंद यादव ने बताया कि आज तीन प्रत्याशी ने जमानत राशी जमा कर नाजिर रशीद कटाया है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीरपुर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सतेंद्र यादव ने बताया कि नामंकन के प्रथम दिन आज एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नही किया है । हालाँकि अबतक तीन लोगों ने नाजिर रशीद कटाया है। नाजिर रशीद कटाने वालो में छातापुर से प्रत्याशी के रूप में बबन्न सिंह, डॉ दयानंद मिश्रा ,दीपक कुमार सिंह है।