मुरलीगंज में खुलेआम शराब बिक्री से परेशान महिलाओं ने शराब माफियाओं के खिलाफ खोला मोर्चा

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शराब बंदी के बावजूद क्षेत्र में शराब निर्माण व खुलेआम शराब बिक्री से परेशान महिलाओं ने शराब माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं।  जिसके तहत शराब बनाने, बेचने एवं पीने वालो को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जा रहा हैं।

बता दे कि रविवार की सुबह जयरामपुर वार्ड 10 टपड़ा टोला में महिलाओं ने देशी महुआ शराब के कारखाना को ध्वस्त किया। साथ ही शराब निर्माण में उपयोग होने वाले सभी उपकरण को भी नष्ट किया हैं। इसके साथ ही कारखाना में निर्मित 30 लीटर देशी शराब बरामद किया और सैकड़ो लीटर देशी शराब को नष्ट कर दिया गया हैं। शराब निर्माण में संलिप्त टपड़ा टोला वार्ड दस निवासी स्व. गुनेश्वर मुखिया के पुत्र शिवकुमार मुखिया की पत्नी कांति देवी को हिरासत में लिया। वही दूसरी ओर महेंद्र मुखिया का पुत्र पप्पू कुमार को शराब बेचने के आरोप में पकड़कर पुलिस के हवाले किया। इस मुहिम में खासकर महिलाओं ने शराब बेचने वाले के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

मुहिम में शामिल आशा देवी, कारी देवी, मीरा देवी, सुनिता देवी, मंजू देवी, ममता देवी, रंजू देवी, त्रिफूल देवी, रानी देवी, विमल देवी, मुनिता देवी, ललिता देवी, खुशबू देवी, बजना देवी ने बताया कि काफी दिनो से शराब निर्माण का कार्य सुचारू ढ़ंग से चल रहा था। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन रवैया काफी सुस्त रहा, बताया गया कि शराब निर्माण कार्य में कांति देवी की मां बनमनखी निवासी भी संलिप्त थी।

महिलाओं ने बताया कि कई जगह खुलेआम शराब बेची जाती हैं। हमारे घर के सदस्य शराब पीने के चक्कर में घर में खर्चा नहीं देते हैं। जब घर खर्च के लिए पैसा मांगा जाता हैं तो मारपीट और गाली गलौज का सामना करना पड़ता है, अब तो हमारे छोटे-छोटे बच्चे शराब के आदि होते जा रहे हैं। महिलाओं ने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि सरकार ने शराबबंदी नहीं किया है बल्कि घर-घर शराब बेचने का लाइसेंस दे दिया है। साथ ही कहा कि शराब माफिआ और शराब का सेवन करने वाले के विरूद्ध यह मुहीम लगातार जारी रहेगी।

मौके पर धर्मेंद्र कुमार, अरूण मंडल, विजय कुमार, हरेराम मंडल, रौशन कुमार, मनोज मंडल, ब्रह्मदेव भगत, मनोज कुमार, भगत, सुजीत कुमार शास्त्री, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, उपेंद्र आनंद, अशोक मंडल, राजेंद्र मंडल, विधानंद मंडल सहित दर्जनो महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।


Spread the news