मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत बेलो पंचायत स्थित चामगढ चौक पर रविवार को नाराज लोगों ने बेहतर सड़क की मांग को लेकर दिनापट्टी-मुरहो मुख्य मार्ग को घंटों जामकर और टायर जलाकर सरकार विरोधी नारे लगाए।
28 महीने बाद अफगानी अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद होकर घर लौटे मंटू सिंह, परिवार दिवाली जैसी खुशी
आक्रोशित लोगों ने बताया कि दिनापट्टी-मुरहो पथ वर्षों से जर्जर और जानलेवा बना हुआ है। जिससे आवागमन करने वाले लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। स्थानीय दुकानदार और ग्रामीणों के द्वारा सरकार एवं जिला प्रशासन से बेहतर सड़क की मांग वर्षों से की जा रही है। किसी ने भी सड़क की सूरत बदलने की जहमत नहीं उठाई। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों सहित प्रत्येक दिन आवागमन करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
सड़क में जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे और पानी लगने से वाहन तो दूर पैदल सफर करना भी मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं सड़क पर बने गड्ढे में ठेकेदार द्वारा मिट्टी डालने के बाद से छोटे बड़े वाहन वाले जान जोखिम में डाल कर आवागमन करने को मजबूर है।
इसी बात को लेकर रविवार को चामगढ चौक के दुकानदारों ने सुबह से ही सड़क जामकर आवागमन बाधित कर दिया और टायर जलाकर शासन प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
मौके पर दर्जनों आक्रोशित लोग मौजूद थे।