मधेपुरा : बस स्टैंड किरानी के साथ मारपीट कर 26 हजार रुपये लूटने का लगाया आरोप

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र मुख्यालय स्थित फुलौत चौक पर दोहटबाड़ी गांव के लोगों द्वारा बस स्टैंड किरानी के साथ मारपीट करने के मामले में पीड़ित बस स्टैंड किरानी ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है।

आवेदक पन्ना लाल यादव के पुत्र संतोष कुमार ने दिए आवेदन में कहा है कि शनिवार दिन के करीब 1 बजे के आसपास फूलोंत चौक बस स्टैंड में यात्रियों से यात्रा शुल्क लेकर बस टिकट बना रहा था कि अचानक मखन यादव, फुटुक यादव, भूपेन यादव, राकेश कुमार, टनटन कुमार, राजेश यादव, रवेन यादव, सुरेंन यादव, पपलेश यादव सभी उदाकिशुनगंज डोहटवारी निवासी सभी लोग एकजुट होकर मेरे साथ जबरन मारपीट करना शुरू कर दिए । इस दौरान मखन यादव के हाथ में देशी कट्टा और बाँकि लोग हाथ में लाठी डंटा था ।

मखन यादव मेरे ऊपर देशी कट्टा तानकर यात्रियों द्वारा वसूल किए गए बस किराया छीनने लगा। हमने जब विरोध किया तो मक्खन यादव ने सभी से कहा इसको जान से मार दो और सभी रुपए छीन लो। उनके कहने पर भूपेंद्र यादव ने मुझे जान से मारने की नियत से मेरे सर पर लाठी का वार किया। हमने दोनों हाथों से बचाने का प्रयास किया तो मेरे दोनों हाथों पर गंभीर रूप से चोटें आई। मेरे शोर मचाने पर मेरे दो भाई मुझे बचाने आए तो उनको भी उन लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं ग्राहकों से टिकट के लिए ली गई राशि एवं जेब में रखे कुल 26 हजार रुपये उनलोगों ने छीन लिया। जाते-जाते धमकी दिया कि कल से बस स्टैंड में तुम गाड़ी बुक करने नहीं आना वरना तुम्हें तुम्हारे पूरे परिवार सहित गोली मारकर हत्या कर देंगे।


Spread the news