मधेपुरा : पोषण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए परामर्श केंद्र का उद्घाटन

Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर पोषण परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया। पोषण परामर्श केंद्र का शुभारंभ अंचलाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रामावतार यादव की मौजूदगी में जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव एवं पूर्व प्रमुख सह पंसस जवाहर मेहता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

प्रभारी सीडीपीओ रामावतार यादव ने बताया की सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। पोषण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यालय में पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना की गयी है और कहा की बेहतर समाज के निर्माण के लिए यह आवश्यक है कि इस पीढ़ी को अच्छा पोषण मिले और वह सुरक्षित रहे। सभी माताओं का यह दायित्व है कि बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए साफ सफाई पर ध्यान दें, नियमित रूप से खाने से पहले व खाने के बाद अच्छी तरह से हाथ धोया जाए एवं शौचालय करने के बाद हाथ पैर धोया जाय। कुपोषण की समस्या तभी दूर हो सकती है जब बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए परामर्श केंद्र की स्थापना की गयी है। पूरे महीने तक इस परामर्श केंद्र का संचालन किया जायेगा।

वहीं सेविकाओं के हड़ताल पर चले जाने की वजह से सभी कर्मियों को कुपोषण को दूर करने व पोषण के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ दिलाया और कहा की पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में तब्दील करने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

इस मौके पर पूर्व प्रमुख सह पंसस जवाहर मेहता, महिला पर्तवेक्षिका शांति देवी, लिपिक विनय प्रसाद यादव,कार्यपालक सहायक राजनंदन कुमार, सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।


Spread the news