
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी प्रखंड के औराय पैक्स परिसर में पैक्स अध्यक्षों की बैठक व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित कुमार लाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा सभी अध्यक्ष को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गये।
औराय के पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार के आवास पर आयोजित बैठक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मौजूद पैक्स के 17000 मतदाता डिजिटल होंगे। उन्होंने बताया कि जो मतदाता वोटर लिस्ट में सिर्फ कागजों पर है, अब वह ऑनलाइन किए जाएंगे, जिससे उन्हें बहुत सारे सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित कुमार लाल ने बताया कि मतदाताओं को ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर तक है। पुरैनी मुख्यालय के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार मोदी ने बताया कि पैक्स मतदाता अपना ऑनलाइन करवाने के लिए अपने साथ आधार कार्ड बैंक पासबुक एक फोटो किसान निबंधन संख्या लेकर अपने संबंधित पैक्स अध्यक्ष के पास 27 सितंबर से पहले चले जाए।
बैठक के दौरान मौके पर कार्यपालक सहायक प्रभात कुमार, संजीव कुमार, पिंटू यादव, नित्यानंद शर्मा, जालेश्वर मेहता, अमरेंद्र राय, दिलीप यादव, जनार्दन सिंह इत्यादि मौजूद थे।