नालंदा : SDPI गरीबों, मजदूरों और जनता की हक की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी-शमीम अख्तर

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) पार्टी 2020 के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार 14 सीटों पर अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारने का फैसला किया है, जिसमें 1 सीट नालंदा का बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है। जैसे-जैसे आगामी विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे इस पार्टी के कार्यकर्ताओं की चहल कदमी जिले में काफी तेज हो गई है। SDPI शहर के लोगों के बीच तमाम तरह की समस्या को उठाते हुए बेसहारों, गरीबों, मजदूरों के हक और इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी का दम भर रही है और जनता की समस्या को जमीनी स्तर से लेकर विधानसभा तक उठाकर समस्या का समाधान करने की वादा कर रही है।

वहीं दूसरी तरफ जिले में प्रत्याशियों की तस्वीर भी साफ होती जा रही है। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के सीनियर लीडर शमीम अख्तर का नाम बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी होने का सियासी गलियारों में चर्चा है।

प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर शमीम अख्तर ने कहा कि पार्टी जिसे चाहेगी उसे अपना प्रत्याशी बनाएगी। अगर पार्टी हमारे कंधों पर यह जिम्मेवारी देती है तो मैं इसे स्वीकार करुंगा। उन्होंने कहा कि मुझे इसकी कोई सूचना नहीं है कि बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र से हमें प्रत्याशी बनाया जा रहा है, जब शहर में चुनावी सरगर्मियां तेज होने पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पार्टी के लीडर होने के नाते जनता के बीच में जा रहे हैं और जनता की समस्या को हल करने और पार्टी की जो नीति है, उन्हें बताने का काम कर रहे हैं।

एक प्रशन के उत्तर में कहा कि देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की वजह कर हमारी पार्टी गरीबों, बेसहारों, मजदूरों के हर तरह के सहायता पहुंचाने का काम किया है। वहीं देश में बिगड़ती हुई अर्थव्यवस्था और तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी के सवालों पर भी हमारी पार्टी एसडीपीआई ने केंद्रीय सरकार से लेकर राज्य सरकार तक के खिलाफ आवाज बुलंद किया है। शहर में बड़े-बड़े लगाए गए होल्डिंग के प्रशन के उत्तर में उन्होंने कहा कि पार्टी प्रचार-प्रसार के लिए लगाई है, जो जनता आज तक इस पार्टी का नाम नहीं जानती थी लेकिन आज शहर के सभी धर्म के गरीबों, मजदूरों, बेबस, लाचार, रिक्शा ठेला चलाने वालों की जुबां पर अब इस पार्टी का नाम है।

आखरी प्रशन के उत्तर में उन्होंने कहा कि एसडीपीआई बिहार शरीफ विधानसभा से चुनाव लड़ेगी और मजबूती के साथ लड़ेगी और सफलता भी पाएगी। जनता जनार्दन का आशीर्वाद हमारी पार्टी के साथ है।


Spread the news