नालंदा : बेलछी मुखिया नौशाद आलम ने SDPI का थामा हाथ

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

 नालंदा/बिहार: जिले के बिहार शरीफ प्रखंड स्थित बेलछी गांव के मुखिया मोहम्मद नौशाद आलम ने SDPI का सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी का हाथ थामा लिया। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन काफी तेजी के साथ बढ़ती जा रही है, जिसके कारण देश से लेकर राज्य और नालंदा जिले में भी समाजसेवी, बुद्धिजीवी और बुजुर्ग वर्ग के लोग भी इस पार्टी का सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी में शामिल हो रहे है।

बेलछी के मुखिया मोहम्मद नौशाद आलम ने SDPI की सदस्यता ली और SDPI के कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि देश और राज्य और जिले का जो हालत है ऐसे समय में SDPI ने जनता के हित में कार्य करके एक उदाहरण पेश किया है। नौशाद ने कहा नालंदा जिले में भी एसडीपीआई के बेहतर कार्यों को देखते हुए हमने इस पार्टी का दामन को थामा है। उन्होंने कहा के  COVID-19 के संक्रमण से हुई मृत व्यक्ति के शव को दफनाने का मामला हो, चाहे लॉकडाउन के समय में गरीबों, मजदूरों और बेसहारा लोगों को राशन देने का कार्य किया है। पूरे भारत में देश और संविधान की रक्षा हेतु कई तरह के कार्यक्रमों को शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन कर देश और संविधान की रक्षा करने का कार्य किया है। देश में CAA/NRC के खिलाफ आंदोलन के दौरान भी भाग लेने का कार्य किया था। यह पार्टी पूरे भारतवर्ष में बहुत तेजी के साथ उभरते हुए राजनीतिक मैदान में सामने आरही है। देश के गरीब, मजदूर, दलित और दबे कुचले लोगों की आवाज बन कर अत्याचार के खिलाफ आंदोलन करने का कार्य किया है, इसी कारण हमने जनता की सेवा भाव से कार्य करने के लिए पार्टी के दामन को थामा है।

इस अवसर पर SDPI के वरिष्ठ नेता शमीम अख्तर ने कहा है हम बिना पावर में आए आम जनता की इतनी मदद कर रहे हैं अगर बिहार की जनता हमें बिहार चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट देकर सफलता का एक अवसर प्रदान करती है तो हमारी पार्टी जनता के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबंध होगी और जनता की हर समस्याओं को सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाने का कार्य करेगी और जनता की सेवा के प्रति हर समय तत्पर रहेगी।


Spread the news
Sark International School