सुपौल : मनरेगा के चल रहे वर्तमान कार्यों के भौतिक सत्यापन व कार्यवाही की ली गई जानकारी

Sark International School
Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट : 

छातापुर/सुपौल/बिहार : मनरेगा भवन परिसर स्थित सभागार में साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा के तहत वर्तमान में क्रियान्वित कार्यों का भौतिक सत्यापन से लेकर लिखित कार्यवाही तक की जानकारी पंचायत के पंचायत रोजगार सेवकों से लिया गया।

बैठक में उपस्थित पंचायत रोजगार सेवकों से पीओ श्री कुमार ने एक एक करके सभी 23 पंचायतो का समीक्षा किया। वही कार्यो में शिथिलता को लेकर पीओ ने संबधित कई पीआरएस को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द अपूर्ण कार्य को निष्पादन करने का निर्देश दिया। पीओ श्री कुमार ने सभी पंचायत रोजगार सेवक को प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरी भुगतान शत प्रतिशत सुनिश्चित करने, लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन करने, अपूर्ण योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने, गरीब कल्याण योजना के तहत सोख्ता, पशु सेड, पौधारोपण लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । वहीं पीओ ने कहा कि वैसे जॉब कार्डधारियों जिनका एकोन्ट नंबर गलत है, उनका बैंक पासबुक और आधार कार्ड लेकर अविलंब सुधार करने का शख्त निर्देश दिया ।

बैठक में लेखापाल विभाष कुमार, पीटीए उमेश कुमार, कार्यपालक अभियंता रणवीर कुमार, रोजगार सेवक राजकुमार चौपाल, मो अब्बू बकर आदि कर्मी मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School