मधेपुरा : मुहर्रम पर्व को लेकर मुरलीगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में रविवार थानाध्यक्ष के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी सहित सभी समुदायों के दर्जनों लोग मौजूद थे।

इस दौरान थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्णतरीके से मनाएं,समाजिक उन्माद से बचे। विधि  व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपसी सहयोग करें। वहीं बैठक में पहुंचे सीओ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उसके अंदर में रहकर कोई भी पर्व मनाएं। उन्होंने पर्व के मौके पर तजिया नहीं निकलने की अपील किया। जिससे सोशल डिस्टेंसी का पालन नहीं नहीं हो पाएगा। आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की बात कही गई है।

 मौके पर नपं मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ, उपमुख्य पार्षद जगदीश प्रसाद साह, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष आलम उर्फ फकरे आलम, दिलीप खान, कालेन्द्र यादव, राजीव साह, विश्वजीत कुमार, गजेन्द्र पासवान, सुरज जयसवाल, प्रमोद साह, मनोज भगत, उपेन्द्र आनंद, दयानंद शर्मा, मो जुबेर, मो जब्बार, वीरेन्द्र यादव, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Spread the news