मधेपुरा : एक क्विंटल 34 किलो गाजा के साथ दो गिरफ्तार

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शनिवार की अहले सुबह बेला कला पंचायत के वार्ड 1 में मुरलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर भारी मात्रा में गाजा बरामद कर दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि वार्ड 1 में दो लोगों के घर छापेमारी कर 1 क्विंटल 34 किलो गाजा के साथ मौके से दो युवक को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है।

पुलिस को कई दिनों से बेलो चामगढ क्षेत्र में शराब व गाजा की बड़ी खैप आने की सूचना मिल रही थी, जब भी पुलिस छापामारी को पहुँचती थी तो कारोबारी को भनक लग जाती थी। जिस कारण पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाती थी। लेकिन शनिवार की अहले सुबह पुलिस की तत्परता से भारी मात्रा में गाजा के साथ कारोबारी गिरफ्तार हो पाए। हलांकि एक कारोबारी मौके से फरार हो गया है।

 इस मामले में थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने तीन लोगों के विरुद्ध मादक पदार्थ निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि इस मामले में बेलो कला पंचायत के वार्ड 1 निवासी नीतीश यादव और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दिलीप कुमार फरार हो गया। छापेमारी में नीतीश यादव के घर से 80 किलो और दिलीप कुमार के घर से 54 किलो पांच सौ ग्राम गाँजा बरामद किया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि नीतीश और सोनू गाँजा बेचने का प्लान बना रहे थे। इसी बीच पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई।

छापेमारी में दल में एएसआई राकेश कुमार, महिला सिपाही सहित कमांडो टीम शामिल थी।


Spread the news