मधेपुरा : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने समीक्षा बैठक

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने जिले में आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित तैयारियों को लेकर जिला सभागार कक्ष में स्वीप कोषांग में हो रहे कार्यों की समीक्षा की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिले के सभी विधानसभा के वैसे सभी मतदान केंद्र को चिन्हित करने का आदेश दिया, जहां वीटीआर कम है। उन्होंने ऐसे चिन्हित मतदान केंद्रों पर स्पेशल कैंपेन कराने का आदेश दिया, साथ ही साथ नये मतदाता को जोड़ने के लिए के लिये स्पेशल ड्राइव चलाने को भी कहा। वहीं स्वीप के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुये आम जनमानस में इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन को बढ़ाने के लिये उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ कार्य योजना तैयार कर लें।

 नोडल पदाधिकारी ने बताया कि जिले का स्वीप प्लान ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है एवं मतदाता जागरूकता के लिये कई कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक के आखिर में जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित इलाके मे स्पेशल तरीके से कैंपेन कराने के लिये कई अहम सुझाव दिये।

इस बैठक मे उप विकास आयुक्त, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका भी मौजुद थे।


Spread the news
Sark International School