छातापुर/सुपौल/बिहार: थाना क्षेत्र के सूर्यापुर पंचायत स्थित गुदरी हाट में पुलिस ने छापेमारी कर 10 लीटर चुलाय शराब के साथ तीन महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। तीनों महिला कारोबारी लालगंज पंचायत के वार्ड नंबर नौ स्थित आदिवासी टोला निवासी है जो अपने घर में चुलाय शराब तैयार कर सूर्यापुर गुदरी हाट में लंबे समय से बेचने का काम करती थी।
पुलिस ने बरामद शराब को जब्त करते हुए सोमवार को तीनों कारोबारी को महिला पुलिस की अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया। सूर्यापुर हाट में पुलिस के द्वारा की गई औचक छापेमारी के बाद शराब के धंधे से जुड़े लोगों एवं सेवन करने वालों में खौफ का माहौल है।
थानाध्यक अभिषेक अंजन ने पुछने पर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सूर्यापुर गुदरी हाट में महिलाओं के द्वारा खुले तौर पर देशी शराब बेचने का धंधा किया जा रहा है। रविवार अपराह्न एएसआई पंकज कुमार एवं सशस्त्र बलों के साथ सूर्यापुर पहुंचकर गुदरी हाट की घेराबंदी कर कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस को देखकर भाग रही सुनीता देवी उर्फ प्रमीला देवी पति बासुदेव उरांव, चुन्नी देवी पति सुकदेव उरांव एवं शबनम देवी पति उमेश उरांव को खदेड़ कर अलग अलग तीन गैलन में कुल 10 लीटर चुलाय शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
मामले में स्वलिखित बयान के आधार पर थाना कांड संख्या 181/20 दर्ज किया गया है।