प्रेस विज्ञप्ति :
मधेपुरा/बिहार : बिहार सरकार के अधिकारी से लेकर सिविल सर्जन तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर इलाज के अभाव में मर रहे हैं, आम लोगों की हालत सबसे खराब है, जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है। सुशासन की सरकार का दावा करने वाले सीएम नीतीश कुमार एवं सहयोगी भाजपा द्वारा बिहार के लिए आज तक कुछ नहीं किया गया, स्पेशल पैकेज के नाम पर केवल बड़ी-बड़ी बात कर मजाक बना दिया गया। ऐसे समय में इस निकम्मी सरकार और गठबंधन के साथ रहना जनता के साथ छल होगा।
उक्त बातें कल देर शाम पूर्व मंत्री व मधेपुरा विधायक प्रो। चंद्रशेखर के आवास पर राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण करने के क्रम में मुरलीगंज प्रखंड के सिंगयान पंचायत के मुखिया बबलू कुमार, परवानवटोल पंचायत के मुखिया संतोष कुमार दास, बिहारीगंज प्रखंड के बभंगामा पंचायत के मुखिया फूलचंद कुमार दास एवं हाथियोंधा पंचायत के मुखिया मोहम्मद जिब्रइल ने संयुक्त रूप से यह बातें कही गई।
सदस्यता ग्रहण करने के दौरान इन लोगों ने कहा कि आरक्षण को निष्प्रभावी किया जा रहा है, संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रही है, अति पिछड़ों दलितों वंचितों का हक मारा जा रहा है और नीतीश कुमार मौन होकर यह सब देख रहे हैं। आज तक बिहार में एक सुई का कारखाना नहीं लगा सके हैं और 15 वर्ष तक लगातार शासन के बावजूद गांव से लेकर शहर तक पानी में डूबा हुआ है।
वहीं पूर्व मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा राजद के नेतृत्व में महागठबंधन बिहार में वंचित और उपेक्षित की आवाज बनेगी।
इस अवसर पर मधेपुरा प्रखंड के राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष व मुरलीगंज प्रखंड के रजनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव राजा, युवा नेता अरविंद कुमा,र भेलवा पंचायत के राजद अध्यक्ष असलम अंसारी, साहूगढ पंचायत नंबर 1 के अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, संजीव कुमार, उमेश कुमार आदि मौजूद थे।