चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा थाना क्षेत्र के चौसा पूर्वी पंचायत के कृष्ण टोला से 63 बोतल विदेशी शराब एक टीवीएस मोटर साइकिल समेत एक कोरोबरी को चौसा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में करोबारी सहित अन्य मामले के पाँच अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बताया जाता है कि चौसा पूरी पंचायत के कृष्ण टोला से पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां शराब के कारोबारी होम डिलीवरी के लिए सजग है।
गुप्त सूचना पाकर चौसा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी के द्वारा एसआई बलराम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कर 375एम एल की 63 बोतल विदेशी शराब एक टीवीएस मोटरसाइकिल के साथ शारब कारोबारी टुनटुन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया तथा पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।