मधेपुरा : माया के बाला ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय संग बढ़ाया जिले का मान

Sark International School
Spread the news

जिले में सर्वाधिक 96.2 प्रतिशत अंक लाकर बाला बने टॉपर  

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के माया विद्या निकेतन के छात्र बालाकांत ने सीबीएससी की दशवी की परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय संग जिले को गौरवान्वित किया है। बाला लगातार विद्यालय में टॉपर होने के साथ-साथ प्रतिभावान छात्र के रूप में विभिन्न अवसरों पर क्रिकेट, आर्ट, सामान्य ज्ञान सहित अन्य विधाओं में विद्यालय व जिला को गौरवान्वित करते रहे हैं। बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पहले उन्हें विद्यालय द्वारा बेस्ट स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर के सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।

बाला की इस सफलता पर विद्यालय की संचालिका सह निजी विद्यालय संघ की जिला सचिव चंद्रिका यादव ने कहा कि वो शुरू से ही मेधावी छात्र के रूप में कैंपस में अपनी खास पहचान रखता था। सभी विषयों पर उसकी समान पकड़ थी.,जिसे उसने हमेशा बरकरार रखते हुये निरंतर सफलता प्राप्त की।

 उन्होंने कहा कि उसपर विद्यालय परिवार को हमेशा नाज रहेगा कि उसने एक बार और विद्यालय संग जिले को गौरवान्वित होने का मौका दिया है। मधेपुरा में एयरटेल में इंजीनियर के रूप में कार्यरत बाला के पिता लक्ष्मीकांत एवं मां गायत्री कुमारी अपने बेटे की इस सफलता पर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने परिवार के साथ-साथ विद्यालय का मान बढ़ाया है, जिसका सारा श्रेय उसके गुरुजनों के मेहनत एवं उनके मार्गदर्शन को जाता है। उन्होंने बताया कि बाला की बहन शालिनी भी इसी विद्यालय की छात्रा रहते हुए विगत वर्ष 94 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर जिले के टॉप तीन में आई थी। जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बाला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के सहयोग एवं गुरुजनों के सफल मार्गदर्शन को दिया है।

उसने बताया कि भविष्य में वह इंजियरिंग की तैयारी करते हुये यूपीएससी की तैयारी करेगा एवं अपनी प्रतिभा से समाज को लाभान्वित करेगा। बाला के वर्ग शिक्षक व विद्यालय के मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि उसकी सफलता आगे और इतिहास लिखेगी। उसके अंदर बहुत सारी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा गर्व रहेगा कि बाला एवं उसकी बहन शालिनी माया विद्या निकेतन के छात्र रहते हुये जिला टॉपर की कड़ी के हिस्सा रहे। यह एक सुखद संयोग भी है। बाला की बहन शालिनी ने बताया कि बहुत कम फासले से जिला टॉपर होने से चूकने की जो उसे कसक थी, उसे पूरा करके उसके भाई ने बड़ा तोहफा दिया है।

बाला के साथ विद्यालय के छात्र अभिषेक ने 92 प्रतिशत एवं निशा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है । इन तीनों के अतिरिक्त अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंकों से पास कियेे हैं । सभी को प्राचार्य मदन कुमार, परीक्षा नियंत्रक कृष्णा कुमार, शिक्षक कुंदन कुदरत, रिजवान, आलोक कुमार, प्रवीण कुमार, चंद्रशेखर झा, दिलीप कुमार, हिमांशु, चंदन आदि ने बधाई दिया है ।


Spread the news
Sark International School