सुपौल : बाढ़ के पानी में डूबने से ढाई वर्षीय बच्ची की मौत

Sark International School
Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट : 

छातापुर/सुपौल/बिहार: छातापुर थाना अन्तर्गत राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के महम्मदगंज पंचायत वार्ड नंबर तीन में बाढ़ के पानी में डुबने से एक बच्ची की मौत हो गई ।

जानकारी अनुसार मृतका बच्ची ढाई वर्षीय चंदा कुमारी, बबलु ऋषिदेव की पुत्री है, बच्ची के पिता मजदूरी करने पंजाब गया हुआ है, और मां अन्य बच्चों के साथ उसे घर में छोङकर खेत रोपनी में गई हुई थी, इधर बच्ची खेलते खेलते घर के समीप सङक किनारे खेत में जमा बाढ़ के पानी में लुढक गई, बच्ची की मां ममता देवी भोजन के लिए जब घर पहूंची तो देखा कि बच्ची घर में नहीं है, आस पङोस में खोज बिन के बाद मां की नजर पानी में डुबे बच्ची पर गई, जिसके बाद बच्ची को मृत अवस्था में पानी से बाहर निकाला गया।

अचानक हुई घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतका पांच भाई बहनों में सबसे छोटी थी। घटना की जानकारी अंचलाधिकारी एवं ओपी पुलिस को दूरभाष के माध्यम से दिया गया। अंचल कार्यालय के राजस्व अधिकारी कुमार अभिषेक स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया, राजस्व अधिकारी ने बताया कि शव का पोष्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को कहा गया है।


Spread the news
Sark International School