मधेपुरा : सरकार की संवेदा नीति के खिलाफ कार्यपालक सहायकों ने खोला मोर्चा

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के उदाकिशनगंज मुख्यालय में विभिन्न मांगों के समर्थन में अलग-अलग कार्यालयों में तैनात कार्यपालक सहायकों ने बुधवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया।

पंचायत राज्य में कार्यरत कार्यपालक सहायक वैभव विकास ने बताया कि सेवा स्थायी करने, वेतनमान, ससमय वेतन भुगतान आदि की मांगों को लेकर बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, बिहार के आह्वान पर विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने आज काला बिल्ला लगाकर काम किया।

वीडियो :

कहा कि संघ लंबे समय से ईपीएफ, सेवा अभिलेख राज्य कर्मी का दर्जा और दुर्घटना की स्थिति में बीमा का प्रावधान करने की मांग करते आ रहा है। लेकिन उनकी मांगों को सरकार अनदेखी कर रही है। आज से 10 जुलाई तक सभी कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। 11से 15 जुलाई तक याद है न के तहत सोशल मीडिया और बैनर पोस्टर के माध्यम से मांगों को स्मारित किया जाना है। इसके बाद 16 जुलाई को कैंडल मार्च और 17 जुलाई 2020 को भिक्षाटन किया जाएगा। यदि 17 जुलाई तक हम सभी की मांगों की पूर्ति नहीं होती है तो 18 जुलाई से आगे का आंदोलन करने के लिए सभी कार्यपालक सहायक बाध्य होंगे।

काला बिल्ला लगाकर पूजा कुमारी, राजा केसरी, करिश्मा कुमारी सचिता सोनी, वरुण कुमार धीरज कुमार, अखिलेश कुमार, रोशन कुमार, आदि ने काम किया।


Spread the news
Sark International School