सुपौल : अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम

Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट : 

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के महद्दीपुर बाजार स्थित संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ चोरों ने शटर का ताला तोङकर नगदी सहित एक लाख मूल्य से अधिक कीमत की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए।

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह जैसे ही ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे तो ताला और शटर टूटा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए और इसकी सूचना उन्होंने आनन-फानन में थाने को दी । जैसे ही चोरी की घटना की जानकारी आस पास के दुकानदारो व ग्रामीणों को हुई घटना स्थल पर लोगों का भीड़ उमड़ परी ।

वहीं सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनमोल कुमार दलबल के साथ पहुंचकर जांच-पड़ताल एवं छानबीन करते हुए संचालक से आवश्यक पुछताछ की। संचालक ने घटना के संदर्भ में बताया कि मंगलवार को सीएसपी का कार्य निष्पादन के बाद वे शटर बंद कर घर चले गए थे, बुधवार की सुबह सीएसपी पहूंचा तो घटना ज्ञात हुई, सीएसपी के अंदर रखे टेबूल के दराज से 72 हजार रुपये नगदी के अलावे बायोमेट्रिक दो यंत्र, लेपटाॅप, सीपीयू व मोनीटर की चोरी हुई है, इधर पक्का मकान व शटर लगे कमरे में चोरी की घटना होने से स्थानीय व्यवसाईयों में भय व्याप्त हो गया है।

इस बावत पुछने पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि घटना को लेकर संचालक को आवेदन देने कहा गया है, प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमीकि दर्ज कर खोजबीन शुरू की जाएगी ।


Spread the news