छातापुर संवाददाता रियाज खान की रिपोर्ट :
छातापुर/सुपौल/बिहार : विश्व योग दिवस के अवसर पर छातापूर प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला योग प्रचारिका रितम्भरा भारती के द्वारा साधकों को बारीकी से सभी आसन व प्राणायाम की जानकारी दी गई। प्रचारिका भारती ने साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि योग को मन, मस्तिष्क और शरीर की औषधी माना गया है। योग के नियमित अभ्यास से मस्तिष्क शांत रहता है और सभी तरह की चिंताएं दूर हो जाती है। उन्होंने कहा कि योग एक साधना है, जिससे शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक उन्नति होती है। इसे दिनचर्या के रूप में अपनाना होगा।
