दरभंगा : चीन निर्मित सामान का बहिष्कार कर शहीदों को दें श्रद्धाजंलि- अजय पासवान

Sark International School
Spread the news

अजेश कुमार की रिपोर्ट :

दरभंगा/बिहार : शनिवार को पूर्व महापौर अजय पासवान के नवटोलिया स्थित आवास पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के यूवा जिलाध्यक्ष मुकुन्द चौधरी के नेतृत्व मे लद्दाख के गलवान मे शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद मे श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित हुआ।

सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों ने शहीद जवानों के चित्र पर पुष्प चढाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भारत तिब्बत सहयोग मंच के बिहार प्रांत संरक्षक अजय पासवान ने कहा की शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा। हम सभी को इस बात का गर्व है की हमारे वीर जवानों ने चीनी सैनिकों को मुँहतोड़ जवाब देते हुए अपने प्राण न्योछावर किये है।

उन्होंने कहा की शहीद जवानों की सच्ची श्रद्धाजंलि तभी होगी जब हम सब मिलकर चीन निर्मित सामान का बहिष्कार करें। उन्होंने कहा की तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू की गलती को सुधारने का भारत के पास ये उपयुक्त समय है। अब भारत को चीन की उस दुखती रग पर आघात करना चाहिए जिससे चीन छटपटा जाये और उसे पागल कर दे। शोक व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह दिलीप झा ने कहा की दुष्ट,विधर्मी साम्यवादी चीन को बता देना चाहिए कि जिस धरती से खड़े होकर वह भारत की ज़मीन पर दावा कर रहा है, उस तिब्बती ज़मीन पर वह नाजायज और गैर कानूनी आधार पर खड़ा है। अब बिल्कुल सही समय  है जब भारत सरकार को घोषणा कर देनी चाहिए कि वह तिब्बत पर चीन के अवैध कब्जे को मान्यता नहीं देता। साथ ही उन्होंने मंच के माध्यम से भारत सरकार से मांग किया कि भारत मे तिब्बत का दूतावास स्थापित करें।

 कार्यक्रम के अंत मे दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। कार्यक्रम मे भारत तिब्बत सहयोग मंच बुुद्धिजीवी विभाग के जिलाध्यक्ष उमेश चौधरी, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, सुबोध चौधरी, पप्पु चौधरी, अशोक प्रियदर्शी, रामकुमुद ठाकुर, आदित्य नचिकेता, आयूष रंजन, अभिज तनिष्क, रानु झा, राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School