मधेपुरा : विभिन्न मांगो को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन  

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बुधवार को विभिन्न मांगो के समर्थन में भाकपा कार्यकर्ताओं ने मुरलीगंज ब्लाॅक परिसर में रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों सबको राशन, राशि व रोजगार देने, मक्का के समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने, जर्जर व जानलेवा एनएच 107 का शीघ्र निर्माण कराने, ब्लाॅक से पंचायत एवं वार्ड स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार और घुसखोरी के खिलाफ किया आवाज बुलंद कर  केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा अंचल मंत्री अनिल भारती ने किया।

 

प्रदर्शन का वीडियो यहाँ देखें :

धरनार्थियो को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट के समाधान में केन्द्र व राज्य सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों एवं आमलोगो को अधर में छोड़कर भाजपा जदयू चुनावी कार्यों में व्यस्त हो गई है। उन्होंने आयकर के दायरे से बाहर सभी लोगों को छः माह तक दस दस किलो अनाज और दस दस हजार रुपये गुजारा भत्ता देने की मांग की गई। जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने एनएच 107 की निर्माण कार्य तीव्र गति से करने और बढ़ते भ्रष्टाचार, अफसरशाह एवं अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की। वहीं बिहार राज्य किसान सभा सचिव रमण कुमार ने पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर क्रय केन्द्र खोलकर समर्थन मूल्य पर मक्का खरीद सुनिश्चित करने की बात कही।

इस दौरान कार्यक्रम में संबंधित करने वाले वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और आगामी विधानसभा चुनाव में मुहतोड़ जवाब देने की अहवान किया। कार्यक्रम के उपरांत धरनार्थियो का एक शिष्ट मंडल पदाधिकारी को मांगो का ज्ञापन सौंपा।

मौके पर मोहन सिंह, बैद्यनाथ प्र साहा, विष्णुदेव मेहता, नित्यानंद यादव, संजय कुमार, मो सिराज, वीरनारायण चौधरी, उमाशंकर मुन्ना, दशरथ रस्तौगी, शिवजी साह, मो गब्बर, चलितर पासवान, मो वसीम, राजेन्द्र यादव सहित दर्जनों महिला व पुरूष भाकपा कार्यकर्ता शामिल थे।


Spread the news