सहरसा : भागलपुर के लीची व्यवसायी की सहरसा में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Spread the news

सहरसा से मोहम्मद सरफराज आलम की रिपोर्ट :

सहरसा/बिहार : सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर-सोनवर्षा मुख्य मार्ग में चकला पुल के समीप सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक भागलपुर जिले के खरीक थाना के अठगामा गांव का रहने वाला 25 वर्षीय मो. बिट्टू है। हत्या का कारण का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, जबकि मृतक के परिजनों ने आरोप लगया है कि बिट्टू की हत्या के पीछे उसके सहयोगी व्यवसायी का हाथ है ।

घटना की सूचना मिलते ही सौरबाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है । मृतक की पहचान भागलपुर के खरीक थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद बिट्टू आलम के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक लीची व्यवसायी भागलपुर का रहने वाला था। वह वहाँ से लीची लेकर बेचने के लिए सहरसा आ रहा था कि रास्ते में ओवरटेक कर अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस हर एक पहलू को ध्यान में रखकर अनुसंधान कर रही जल्द ही मामले का खुलासा होगा और इस अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा ।

दूसरी तरफ परिजनों ने मृतक के सहयोगीयों पर ही साजिश रचकर बिट्टू की हत्या करने का आरोप लगाया है। खबर लिखे जाने तक शक के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और अनुसंधान जारी है।


Spread the news