मो.आरिफ इकबाल की रिपोर्ट :
दरभंगा/बिहार : वामदल के राष्ट्रीय आवाहन पर आज दरभंगा में सीपीआई-सीपीआईएम- भाकपा(माले) के द्वारा धिक्कार मार्च निकाला गया। मार्च पोलो मैदान से निकलकर जेल कोना होते हुए कमिश्नरी में जाकर सभा मे तब्दील हो गया।
धिक्कार मार्च के माध्यम से आयकर देने वालों को छोड़कर सभी परिवारों को छह महीने की अवधि तक प्रति माह 7500 रुपया नकद देने, 6 महीने की अवधि तक प्रति माह प्रति व्यक्ति 10 किलो राशन देने, फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए मुफ्त परिवहन, भोजन और पानी की व्यवस्था करने, मनरेगा में बढ़ी हुई मजदूरी के साथ न्यूनतम 200 दिन काम देने, शहरी गरीबों के लिए भी रोजगार गारंटी योजना का विस्तार करने, भूख-प्यास, दुर्घटना, बीमारी और क्वारन्टीन सेंटरों के मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने, क्वारन्टीन सेंटरों को लॉक डाउन की संपूर्ण अवधि तक चालू रखो और इसकी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने, ज्यादा जांच और इलाज की बेहतर व्यवस्था करने, किसानों के केसीसी सहित तमाम कर्ज और स्वयं सहायता समूहों के कर्ज माफ करने, तमाम किस्म के फसलों की अनिवार्य खरीद की गारंटी करने की मांग उठाई गई।
मार्च का नेतृत्व सीपीआई जिला सचिव नारायण जी झा, सीपीआईएम जिला मंत्री अविनाश कुमार ठाकुर’मंटू’ भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने किया।
