नालंदा : जिला टॉपर नीतीश कुमार चौधरी को फूल माला एवं पेन देकर किया सम्मानित   

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: मैट्रिक परीक्षा के परीक्षा फल में जिला का टॉपर बनने वाले नीतीश कुमार चौधरी ने जिले को गौरवान्वित किया है।

महादलित परिवार से आने वाले गरीब व्यक्ति का बेटा अपनी मेहनत और परिश्रम के बदौलत जिला का नाम रौशन किया है। नीतीश कुमार ने गणित में 97 प्रतिशत और विज्ञान में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला का टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त किया और 470 अंक लाकर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र नीतीश कुमार चौधरी है। मिशन पासी पावर के राज्य मुखिया एवं भीम आर्मी के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी, मिशन पासी पावर के जिला मुखिया व माले नेता सह ठेला फुटपाथ भिंडर यूनियन के जिला सचिव एवं इनौस के जिला सचिव रामदेव चौधरी, राजेंद्र चौधरी, अवधेश चौधरी, पथरौरा पंचायत मुखिया राम अनुज चौधरी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2020 के परीक्षा में जिला टॉपर बड़ाकर पंचायत के ग्राम छोटी बेलौर निवासी नीतीश कुमार चौधरी को फूल माला एवं जेटर पेन भेंट कर सम्मानित किए।

पेशे से इनके परिवार ताड़ी बेचकर पढ़ाई करवाए थे, इनके साथ-साथ इनका शिक्षक इंजीनियर मोहम्मद नदीम को भी फूल माला से सम्मानित किया गया। नीतीश कुमार चौधरी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में नालंदा के लाल अपने जिले में प्रथम स्थान लाकर साबित कर दिया कि नालन्दा बुद्ध महावीर की धरती है, यहाँ ज्ञान की भंडार हैं और जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं। यह वही नालंदा है एक समय में पूरे संसार में शिक्षा का प्रकाश फैलाया था।

नीतीश कुमार चौधरी आगे की पढ़ाई कर आइ०पी०एस०  बनकर देश का सेवा  करने का लक्ष्य रखा है।


Spread the news