मधेपुरा/बिहार : नोहर लाल द्वारका प्रसाद पेट्रोल पंप मधेपुरा से कॉमर्स कॉलेज मधेपुरा तक घटिया सड़क निर्माण एवं लौआ लगान के पूर्व सरपंच निवाश चंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव की हत्या के खिलाफ शनिवार को मधेपुरा-सहरसा जाने वाली एनएच 107 में भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय के समीप भाकपा कार्यकर्ताओं ने लॉक डाउन का पालन करते हुये आक्रोश प्रदर्शन किया। मौके पर झंडा बैनर एवं मांगों के पोस्टर से लैस भाकपा कार्यकर्ताओं ने सरकार एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
देखें विरोध प्रदर्शन का वीडियो :
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि यह बिहार है, यहां सुशासन बाबू की सरकार है, जहँ सड़क बनती है और 15 दिनों में ही टूट भी जाती है, योजना की कोई बोर्ड लगाने की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि संवेदक एवं अधिकारी को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, इन्हें लूट खसोट की पूरी आजादी है।
उन्होंने कहा कि मामला कोई ऐसी-वैसी नहीं है। विगत वर्ष बरसात के मौसम में ही करोड़ों रुपए की लागत से बीपी मंडल चौक से कर्पूरी चौक होते हुए कॉमर्स कॉलेज तक सड़क निर्माण होना था, लेकिन योजना पूर्ण नहीं हुआ। कछुआ गति से हाल में आरसीडी द्वारा कर्पूरी चौक से कॉमर्स कॉलेज तक सड़क का निर्माण हुआ है। इसमें ढलाई के बाद जो कालीकरण हुआ है, वह बिल्कुल घटिया है,जो बनते ही बिखर गया।
घटिया सड़क की मरम्मत नहीं बल्कि पुनः निर्माण : भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि बरसात का मौसम आ गया है। मधेपुरा पूर्वी बाईपास नरक में तब्दील हो जायेगी, आखिर जिम्मेवार कौन है विभागीय अभियंता या संवेदक? मामले की उच्च स्तरीय जांच हो एवं सख़्त से सख्त कारवाई हो तथा घटिया सड़क की मरम्मत नहीं बल्कि पुनः निर्माण हो। एनएच 106-107 की निर्माण तीव्र गति से हो। प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि लौआलगन के पूर्व सरपंच व राजद नेता निवास चंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव के हत्यारे की गिरफ्तारी शीघ्र हो, नहीं तो संघर्ष तेज एवं उग्र होंगे।
भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि एनएच 107 से जुड़ने वाली पिठाही से चमड़ाही तक पूरी तरह सड़क जर्जर है, योजना पारित भी है, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण अब तक इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर सड़क निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ तो सड़क पर ही अनिश्चितकालीन धरना होंगा. भाकपा के वरीय नेता शैलेंद्र कुमार यादव एवं वीरेंद्र नारायण सिंह ने जिला को अपराध मुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त करने की मांग की।
मांगे पूरी नहीं हुई तो संयुक्त संघर्ष का होगा शंखनाद : भाकपा के युवा नेता मन्नू यादव ने सदर प्रखंड के बालम गढ़िया पंचायत के वार्ड नंबर चार में नरेश पौदार के घर से पोखर तक पक्की सड़क निर्माण शीघ्र करने की मांग की। इस अवसर पर नौजवान संघ के प्रांतीय नेता शंभू क्रांति, अनिल भारती, एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष वसीम उद्दीन उर्फ नन्हे, मजदूर नेता दिलीप पटेल एवं चांद ने कहा कि नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार एवं अफसरशाह का बोलबाला है। माकपा के राज्य कमेटी के सदस्य गणेश मानव, बालम गढ़िया के मुखिया सह जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष नेता अनिल अनल, पैक्स अध्यक्ष भूषण यादव ने आंदोलन में अपना पूर्ण समर्थन दिया और कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो संयुक्त संघर्ष का शंखनाद होगा।
आक्रोश प्रदर्शन में भाकपा के छात्र युवा नेता सोनू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गुलजार कुमार, लक्ष्मण कुमार, रणवीर कुमार, मनोज भगत, शिवजी कुमार, ब्रजेश कुमार, मनोरंजन कुमार, अमरदीप कुमार, नवीन कुमार, संजीव यादव, हिमांशु यादव, मंजेश कुमार, नीतीश कुमार, आशीष कुमार, नंदन कुमार, राघव कुमार, आशीर्वाद कुमार, रवी रंजन, नीतीश गुप्ता, शुभंकर कुमार, सौरभ कुमार, मांगू कुमार, शंकर कुमार, पवन कुमार, विकास भूषण, रामविलास, ऋतिक, सुखिंदर, सरवन, सुरेंद्र, राजीव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।