मधेपुरा : दर्दनाक सड़क हादसा में एक बहन की मौत तो दूसरी गंभीर रूप से घायल

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक स्थित पेट्रोल पंप पर दो बच्चियों के बस के नीचे आ जाने से एक छह वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के चपेट में आई दूसरी बच्ची जो कि मृतक की बहन थी, जो गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतक छह वर्षीय बच्ची की पहचान रौशन नाम से हुई है, वही उसकी बहन जो गंभीर रूप से घायल है, उसका नाम रेहाना है। बच्चियां जिला मुख्यालय के नूरानी मस्जिद वार्ड नंबर पांच निवासी मो जुबेर की पुत्री थी।

 हादसे की खबर सुनते ही भारी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं परिजनों द्वारा दोनों बच्चियों को उठाकर जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने रोशन को मृत घोषित कर दिया गया।  घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लिया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

अपने नवजात भाई से मिल कर लौट रही थी रौशन : जानकारी देते हुए मृतक के परिजन रफीक ने बताया कि रोशन के पिता जुबेर पेशे से मजदूर हैं। रोशन छह बहने थी, दो-तीन दिन पहले रोशन को एक भाई हुआ था। जिस कारण रोशन की मां सदर अस्पताल में भर्ती थी, रोशन एवं उसकी बहन अस्पताल से अपने मां एवं भाई से मिल कर आ रही थी, इसी दौरान स्टारबस शिवाजी रथ पेट्रोल पंप से डीजल लेकर आगे बढ़ रही थी, इसी दौरान चालक की नजर बच्ची पर नहीं पड़ने के कारण दोनो बच्ची पहिए के नीचे आ गई, जिसमें एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं दूसरी बच्ची रेहाना का बुरी तरह घायल हो गई। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में ड्राइवर हमलोग के साथ ही था। ड्राइवर की सहायता से बच्चियों को उठाकर जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। वहां कुछ देर तक ड्राइवर हमलोग के साथ ही रहा, लेकिन जैसे ही रोशन को डॉक्टरों ने वहां मृत्यु घोषित किया, ड्राइवर वहां से मौका देख कर फरार हो गया।


Spread the news