मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बाहर से आने वाले श्रमिकों के पंजीकरण हेतु बीएल हाई स्कूल में बनाए गए केंद्र पर मजदूरों के आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई। जिसमें तीन मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही गई है।
बताया गया कि मंगलवार को करीब 12: 30 बजे पंजीकरण हेतु लाइन लगने के दौरान आगे-पीछे होने को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी हुई फिर देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि वहाँ मौजूद दर्जनों मजदूर आपस में भीड़ गए। पंजीकरण काॅउंटर पर मौजूद एक शिक्षक ने बताया कि करीब 15 मिनट तक बीएल हाई स्कूल मैदान परिसर रणक्षेत्र बना रहा। चाकू, बेल्ट, लाठी और ईंट पत्थर से एक दूसरे के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस के आने के बाद माहौल शांत हुआ। इस बीच तीन युवक के सिर में गहरी चोट लगी। इन घायलों को अन्य लोगों की मदद से पीएचसी पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब तीन दर्जन मजदूर का पीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उसके बाद सभी को बीएल उच्च माध्यमिक विधालय में पंजीयन करवाने के लिए भेजा गया। बता दें कि थाना से मात्र सौ मीटर की दूरी पर पंजीकरण सेन्टर बनाया गया है। जहां सिर्फ शिक्षक और मजदूर हीं दिखते हैं। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नही होने के कारण मंगलवार को श्रमिकों ने आपस में मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घायल में सिंगियान पंचायत धरहारा निवासी विष्णुदेव कुमार जो दिल्ली से अाया हुआ था। तमौट परसा पंचायत के मुकेश कुमार और गौरव कुमार जो राजस्थान से आये थे। सभी बीएल हाई स्कूल में पंजीकरण कराने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान मौके पर पहुंचे एएसआई रामबहादुर सिंह ने बताया कि मजदूरों ने पंजीकरण कराने को लेकर लाइन में आगे पीछे होने की बात पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें तीन मजदूर घायल हुए हैं।