मधेपुरा : डीलर पर अधिक रूपया लेकर कम अनाज देने का आरोप  

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दिनापट्टी सखुआ पंचायत के वार्ड 14 कढहारा टोला के दर्जनों राशन कार्डधारियों ने डीलर  द्वारा राशन वितरण में मनमानी तरिके से वजन कम और अधिक राशि लेने का आरोप लगाया है। डीलर की मनमानी रवैया को देखते हुए राशन कार्डधारियों ने थाना में आवेदन दिया है।  इतना ही नहीं लाइसेंसधारी की जगह दूसरे व्यक्ति के द्वारा राशन वितरण को लेकर सभी कागजी प्रक्रिया भी किये जाने की बात कही गई है।

 लोगों ने बताया कि डीलर का भाई अक्सर वितरण का कार्य करते हैं। जबकि वितरण के दौरान डीलर को स्वयं मौजूद रहना चाहिए। लेकिन ऐसा कभी देखने को नहीं मिला है और उनके भाई दिलीप मंडल जो प्रेरक हैं। उसी के द्वारा मनमाने तरिके से प्रति माह राशन वितरण किया जाता है। वजन से कम राशन-किरासन देने, मूल्य तालिका से अधिक रूपया लेने का आरोप लगाया है। साथ कार्डधारियो ने बताया कि जब पीडीएस का लाइसेंस निर्गत हुआ है आज तक कभी भी राशन-किरासन की प्राप्ति रसीद नहीं दिया है।

वहीं इस बावत डीलर रंजित कुमार से बात नहीं हो पायी। उनके के भाई दिलीप मंडल ने कहा कि अधिक रूपया लेकर कम अनाज देने का आरोप गलत है। पिछले माह रसीद रोल नहीं मिलने के कारण लाभार्थियो अनाज प्राप्ति रसीद नहीं दिया गया।

 आवेदन करने वाले पूर्व वार्ड सदस्य कृष्णदेव यादव, विलास यादव, चंद्रकिशोर यादव, वकील यादव, चंदन कुमार, नंदकिशोर कुमार, नरेश यादव, भूपेन्द्र यादव, निरज कुमार सहित दर्जनों कार्डधारियों ने कहा कि डीलर के भाई की मनमाने रवैये से तंग आकर उनके विरोध में थाना में आवेदन दिया है। बताया कि आवेदन के आलोक में थाना एएसआई श्यामदेव ठाकुर जांच के लिए आए थे। लेकिन डीलर के घर पर नहीं रहने से पदाधिकारी ग्रामीणों से बिना कुछ पूछताछ किये वापस चले गए।

वहीं इस बावत एएसआई श्यामदेव ठाकुर ने कहा कि डीलर घर पर नही था। जिस कारण आवेदन की जांच नहीं हो पायी है।


Spread the news