मधेपुरा : मुरलीगंज बीडीओ के साथ मारपीट, तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज ब्लाॅक में शनिवार को करीब 1 बजे जमीन संबंधी काम से पहुंचे व्यक्तियों के द्वारा बीडीओ के साथ गाली ग्लौज व मारपीट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना को लेकर बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने तीन व्यक्तियों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है।

बताया गया कि दिनापट्टी सखुआ पंचायत के तीन व्यक्ति शनिवार को जमीन संबंधी काम को लेकर सीओ से मिलने पहुंचे थे। प्रखंड मुख्यालय में कोरोना संबंधी आवश्यक काम कर रहे बीडीओ ललन कुमार चौधरी से दिनापट्टी वार्ड 2 के जयनारायण यादव ने सीओ के बारे जानकारी लेना चाहा। इसी बीच उक्त व्यक्ति जयनारायण यादव के पुत्र जयंत यादव और वार्ड 2 के ही अनमोल यादव से बीडीओ को कहा सुनी होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे के बीच मारपीट तक हो गई है। इतने में ब्लाॅक में कार्यरत गार्ड भी वहां पहुंचे। सूचना मिलते ही थाना से पदाधिकारी एवं पुलिस बल प्रखंड कार्यालय पहुंचकर उक्त तीनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी एसआई धनेश्वर मंडल ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

वही हिरासत में लिये व्यक्ति जयंत यादव ने बताया कि बीडीओ ललन कुमार चौधरी, मेरे पिता जयनारायण यादव उम्र करीब 65 वर्ष के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे। इस बात पर हमने बीडीओ से कहा कि वरीय पदाधिकारी का ऐसा बर्ताव अशोभनीय हैं। इतने में बीडीओ हमपर भड़क उठे और गाली ग्लौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगे। जिसपर बीच बचाव में हत्थापायी हो गई।

इस बाबत बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बताया कि कुछ लोग प्रखंड कार्यालय आकर मुझसे अंचलाधिकारी का कार्यालय पूंछने लगे। इसपर बताया गया कि सीओ का कार्यालाय बगल वाला चेम्बर में है। इतने में वे लोग उलझ गया। और मारपीट करने लगे।


Spread the news