मधेपुरा : मुखिया ने 16 लाख 60 हजार 700 रुपये की नाला योजना की रखी आधारशिला

Spread the news

चौसा से संवाददाता नौशाद आलम की रिपोर्ट :

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मुख्यमंत्री नाली-गली पक्कीकरण योजना के तहत आज चौसा प्रखंड के चौसा पूर्वी पंचायत के वार्ड 3 और 4 में मुखिया कुमारी माला ने नाला एवं सोख्ता  निर्माण के लिए आधारशिला रखी । इस निर्माण पर 16 लाख 60 हजार 700 सौ रुपए खर्च होंगे।

   मालूम हो कि ग्राम पंचायत चौसा पूर्वी अंतर्गत गांधी चौक मेन रोड से लेकर अवधेश यादव के घर तक नाली निर्माण किया जाना है एवं वार्ड नंबर 3 अवधेश यादव के घर से लेकर कामदेव मंडल के घर तक योजना संख्या 01 वित्त वर्ष 2020 21/प्राकल्लित राशि875400 रुपये तथा 785300 राशि से नाला  का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

विदित हो कि अरजपुर रुपौली रोड पर हर साल थोड़ी सी बारिश होने पर भी जलजमाव हो जाता था जिससे राहगीरों को चलने में परेशानी होती थी। सबसे बड़ी समस्या नाले में जो अवरोध पैदा हो रहा था वह था कि रोड के किनारे बसे लोग  अपनी निजी जमीन नाला निर्माण के लिए देने को तैयार नहीं थे । तब ग्रामीण सुभाष चौधरी, गौतम कुमार एवं मुखिया प्रतिनिधि  अभिनंदन मण्डल,सुमन कुमार आदि के  अथक पहल से भूस्वामियों ने बात मानी और आज नाला निर्माण कार्य शुरू हो गया ।

इस तरह के कार्य शुरू होने में ग्रामीण सुरेश साह, गौतम ठाकुर, ओमप्रकाश, महेश कुमार, कुन्दन कुमार बंटी, सोनू कुमार, आदि  में खुशी देखी जा रही है ।


Spread the news