दरभंगा : बेगूसराय में युवा नेता ठाकुर संतोष शर्मा की मृत्यु की उच्च स्तरीय जाँच कराए सरकार : इनौस

Spread the news

अजेश कुमार की रिपोर्ट :

दरभंगा/बिहार : इंक़लाबी नौजवान सभा (इनौस) के जिला सचिव गजेंद्र नारायण शर्मा ने प्रवासी मजदूरों की सकुशल वापसी के सवाल पर आयोजित दो दिवसीय भूख हड़ताल करते हुए आज अंतिम दिन ब्यान जारी करके बेगूसराय में युवा नेता ठाकुर संतोष शर्मा की पुलिस कस्टडी में बेरहमी से पिटाई के उपरांत हुई मृत्यु पर गहरा रोष व्यक्त किया और सरकार से इसकी उच्च स्तरीय के न्यायिक जाँच की माँग की है। श्री शर्मा ने कहा कि युवा नेता ठाकुर संतोष शर्मा लगातर जिले में दलित-गरीब-अल्पसंख्यको की आवाज उठा रहे थे जिस वजह से लगातार मनुवादी ताकतों के निशाने पर थे।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों वीरपुर थाना में प्रेम-प्रसंग मामले में पुलिस ने विक्रम पोद्दार नाम के युवक को गिरफ्तार किया था जिसकी मौत पुलिस कस्टडी में हो गई थी। ठाकुर संतोष शर्मा पुलिस कस्टडी में हुए इस संदेहास्पद मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे थे जिस वजह से नावकोठी थाना की पुलिस ने 6 अप्रैल को संतोष को गिरफ्तार कर उनकी पिटाई की, जिसमे उन्हें कई गंभीर अंदरूनी चोटे आई औऱ इलाज के दौरान मौत हो गई। संतोष की संदिग्ध मौत बड़े साजिश की ओर इशारा कर रही है। इनौस मांग करता है कि इस हत्या की उच्च स्तरीय जांच हो एवं दोषी पुलिसकर्मी एवं षड्यंत्र में शामिल व्यक्तियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाये साथ ही संतोष के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और पत्नी को सरकारी नौकरी देने की माँग की है।


Spread the news