मधेपुरा : जिला मुख्यालय में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, मुख्य आरोपी राजद छात्र नेता

Sark International School
Spread the news

ऋषि सिंह
सदर संवाददाता
मधेपुरा,बिहार

मधेपुरा/बिहार : रविवार को जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर तीन में अशद नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लॉक डाउन के दौरान दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इस हत्याकांड को अंजाम देने वालों में राजद छात्र नेता सोनू यादव (मुख्य आरोपी), बसंत कुमार, चंदन कुमार यादव सहित दो अज्ञात अपराधी का नाम सामने आ रहा है।  

 वहीं माले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने अशद की लाश को जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर तीन निवासी चंद्र कुमार यादव के घर के पीछे से बरामद किया, जिसके बाद लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। जहां देर शाम तक पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया जारी थी।   

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई जमीर ने बताया कि दिन के करीब दो बजे राजद नेता सोनू यादव ने मेरे छोटे भाई अशद (मृतक) को फोन कर चंद्र कुमार यादव, जो कि सोनू का रिश्तेदार है,   और चंद्र कुमार यादव के ही लॉज में ही रहता है, के यहां बुलाया, जहां सोनू यादव, बसंत कुमार, यादव, चंदन कुमार यादव सहित अन्य दो अज्ञात अपराधी ने मिलकर मेरे छोटे भाई अशद की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी लाश को मकान के पीछे खेत में छुपाकर कर मौके से सभी फरार हो गए। मृतक के भाई जमीर ने बताया कि इस घटना की जानकारी अशद (मृतक) का दोस्त रौनक ने मुझे फोन कर दिया। जिसके बाद मेरे परिजन जब घटना स्थल पर पहुंचे तो सोनू यादव, बसंत यादव, चंदन यादव सहित दो अन्य अज्ञात लोगों को बाइक से वहां से निकलते देखा।

मृतक के परिजनों द्वारा घटना की जानकारी मिलने की बाद मौके वारदात पर पहुंची सदर थान की पुलिस ने अशद की लाश को चंद्र कुमार यादव के मकान के पीछे से बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां देर शाम तक पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया जारी रही ।

जानकारी अनुसार मृतक और सभी आरोपी आपस में मित्र थे । मृतक के परिजनों ने इस मामले में राजद छात्र नेता सोनू यादव, बसंत यादव, चंदन यादव सहित दो अन्य अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लागया है । बहरहाल एसडीपीओ वसी अहमद सहित सदर थाना की पुलिस द्वारा तहकीकात जारी है, पुलिस सभी पहलुओं से इस मामले की छानबीन कर रही है ।


Spread the news
Sark International School