दरभंगा/बिहार : जनप्रतिनिधि तो दरभंगा में आपने बहुत सुना होगा लेकिन धरातल पर देखा जाए तो कुछ को छोड़कर सभी नदारद ही मिलेंगे। दरभंगा के विधायको की बात की जाए तो वो अपने क्षेत्र से तो ऐसे गायब हो गए जैसे जनता के वोट की उन्हें अब ज़रूरत ही नही है। लेकिन जिले के कईं पंचायत के ऐसे मुखिया है, जिन्होंने उनकी जगह पूरे पंचायत का बागडोर संभाल रखा है।
हालांकि इस बात का अहसास लोगो को है कि जो विधायक चुनाव के समय अपने वोट के लिए धूल फांकता रहता है वो इस हाल में जनता की सुधि तक नही ले रहा है। इसी बीच बेनीपुर प्रखंड के देवराम अमेठी पंचायत के मुखिया संजीदा खातून और उनके पति पूर्व मुखिया गयासुद्दीन पूरे पंचायत के लोगो के लिए अपने कर्तव्य से बढ़कर कर रहे जिसकी उम्मीद भी नही की जा सकती थी। घर घर जाकर राहत सामग्री का वितरण करना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि लगातार लोगो से जुड़कर सहयोग कर रहे है।
आज उन्होंने कहा की अपने पंचायत देवराम अमैठी के सभी डीलरों से मिलकर उनकी सभी समस्याओं को सुनकर निदान कर के अप्रैल महीने का दाना को 13 रूपये प्रति युनिट सरकारी रेट और वेट के मुताबिक एव प्रती यनिट पाँच किलो भी फ्री में बाटने हेतु आग्रह किया है। वर्तमान मुखिया संजीदा खातून और पुर्व मुखिया गयासुददीन मोसतैदी से सभी जनता को खाद्यान्न का वितरण करवा रहे हैं।