दरभंगा : दरभंगा पुलिस की मंशा जुर्माने की राशि वसूलने की नहीं बल्कि लॉक डाउन का पालन कराना है-एसएसपी

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा पुलिस लॉक डाउन को पूरी तरह कारगर बनाने के लिए एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर जिले में जगह-जगह मस्ती करने वाले 406 व्यक्तियों का बाइक जब्त कर 4 लाख 06 हजार रूपये जुर्माने के रुप में रुपया वसूला गया। लॉक डाउन होने के बावजूद लोग सड़कों पर मटरगश्ती करने के लिए बाइक से निकल जाते हैं। दरभंगा जिले में 308 बाइक को पकड़ कर तीन लाख 19 हजार रुपये जुर्माने की राशि वसूली गई। पुलिस गस्ती होने के बावजूद लोग सड़कों पर पुलिस से आंख मिचौली का खेल खेलते रहते हैं। पुलिस भी घूम घूम कर जगह-जगह बैरिकेडिंग बनाकर मटरगश्ती करने वाले लोगों को पकड़ कर जुर्माना वसूलते हैं।

सोमवार की सुबह 6 बजे से हीं सदर एसडीपीओ अनोज कुमार दल बल के साथ लहेरियासराय टावर लोहिया चौक नाका नंबर 6 कोतवाली चौक दोनार चौक पर मटरगश्ती करने वाले व्यक्ति को पकड़कर चालान कटवाते रहे। साथ साथ लोगों को लॉक डाउन मैं नहीं निकलने और सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखने को कहा ताकि कोरोनावायरस जैसे संक्रमण से लोग बच सकें। एसएसपी बाबूराम ने कहा कि प्रत्येक दिन मटरगश्ती करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना की राशि वसूली जाएगी। वहीं एसएसपी ने कहां के उनकी मंशा जुर्माने की राशि वसूलने की नहीं है बल्कि लोगों को लॉक डाउन में घर में रहने के लिए आर्थिक दंड दिया जा रहा है ताकि लोग घर में रहे। यदि मटरगश्ती करने वाले लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करेंगे तो जुर्माना देना ही पड़ेगा  और कार्रवाई की जद में आना पड़ेगा।


Spread the news