बिहार : सोशल मीडिया को हथियार बनाकर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह सारण प्रमंडल में लोगों की सेवा के लिए तत्पर

Sark International School
Spread the news

सिवान के बसंतपुर गोरियाकोठी महाराजगंज में सीमा सील होने के बाद बंद हुई राहत सामग्री वितरण कार्य, मसरख बनियापुर इकमा माझी तरैया पानापुर में युद्ध स्तर पर बांटे जा रहे हैं अनाज

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/सिवान/बिहार : कोरोना के कहर लाक डाउन के बावजूद सोशल मीडिया को हथियार बनाकर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री ख्याति  सिंह सारण प्रमंडल में लोगों की सेवा के लिए तत्पर है। इलाके के 300 से ज्यादा पंचायतों को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सहायता ग्रुप से जुड़ा है।

आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ख्याति सिंह ने बताया कि इन इलाकों में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों तक जीवन रक्षक दवाएं सेनेटरी नैपकिन मास्क व सैनिटाइजर पहुंचा रही है। लॉक डाउन  में गंभीर रूप से बीमार इलाके के लोगों के लिए उनकी तरफ से निशुल्क एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है, जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। उनके कार्यकर्ता तरैया मसरख एकमा माझी बनियापुर में पूरे मुस्तैदी के साथ तैनात है। इलाके में करोना के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की पूरी देखरेख पटना व दिल्ली कार्यालय से की जा रही है।

 सर्वविदित है कि ख्याति सिंह भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री हैं उनके पति मतंग सिंह केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं जो छपरा जिले के तरैया थाना के आकुचक गांव के निवासी है। पी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर के माध्यम से क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा जागरूक लोगों को जोड़ा गया है, जो क्षेत्र की समस्याएं उनसे बता रहे हैं, जहां तक संभव हो रहा है लोगों को सहायता उनकी टीम के द्वारा दी जा रही है।

 बिहार में अरनव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट उनके अभियान का संचालन कर रहा है। उन्होंने बताया कि जो लोग बाहर से लौटे हैं उनको लेकर ग्रामीण इलाके में खतरा बढ़ता जा रहा है।  इन इलाकों में ना उचित चिकित्सा व्यवस्था है न दक्ष चिकित्सक, ऐसे मे झोलाछाप डॉक्टरों से दवाई लेकर लोग खा रहे हैं जो दूसरे के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है।


Spread the news
Sark International School