नालंदा : कतरी सराय के एक गांव से 5 साइबर ठग गिरफ्तार,1 लैपटॉप, 6 मोबाइल, जालसाजी के रजिस्टर जब्त

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले के कतरी सराय थाना क्षेत्र में साइबर ठगों का दर्जनों गांव में जाल फैला हुआ है। आज पूरा देश नवल करोना वायरस के कारण लॉक डाउन है और पुलिस प्रशासन इस लॉक डाउन को जनता से अमल कराने में व्यस्त है तो दूसरी तरफ ठगी लोग अपने ठगी का कारोबार आराम से कर रहें हैं।

कतरी सराय थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली के गंगापुर गांव में ठगी का कारोबार तेजी के साथ चल रहा है इसी सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष ने सादे लिबास में गंगापुर गांव के अशोक सिंह के दालान में छापेमारी किया, जहां से पांच साइबर ठगों को ठगी के सामान के साथ रंगो हाथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका मुख्य सरगना भागने में सफल रहा।

 गिरफ्तारी के समय सादे लिबास में पुलिस बल से और ठगी करने वाले गिरोह के साथ हाथापाई तक हुई, गिरफ्तार साइबर ठगों की पहचान गंगापुर गोलू कुमार पिता उदय सिंह, प्रियारंजन उर्फ लाल जी पिता प्रवीण सिंह, बंटी सिंह पिता प्रसाद सिंह और पलट पूरा गांव के निवासी गोपाल कुमार पिता सुधीर कुमार सुधीर सिंह और गया जिला के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कंघा गांव निवासी रोशन कुमार पिता मिथिलेश सिंह के तौर पर पहचान की गई है। ठागो के पास से ठगी में प्रयोग किए जाने वाले 6 मोबाइल एक लैपटॉप और साइबर ठगों के पूरे खाता बही के साथ काफी कागजात को जप्त किया गया।

 इस दौरान साइबर ठगों से पुलिस ने पूछताछ की जिसमें इस साइबर ठग में और भी व्यक्ति के शामिल होने की बात को स्वीकार किया है, पुलिस उन साइबर ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।


Spread the news
Sark International School