मधेपुरा : आतिशबाजी के दौरान लगी आग, चार घर सहित डेढ लाख की संपत्ति जलकर राख

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के बिहारीगंज थाना अंतर्गत मंजौरा पंचायत के वार्ड-2 कुमारपुर गांव में रविवार की रात आग लगने से तीन परिवार के 4 घर सहित लगभग एक लाख रूपये की सम्पत्ति जलकर राख हो। आग लगने के सही कारणाें का पता नहीं चल सका।

ग्रामीण ने बताया की देर रात बम फटाका से लोग आतिशबाजी कर रहे थे जैसे ही आग की लपटें दिखाई दी, घर में सो रहे लोग हल्ला करने लगे हल्ला सुनकर। लोगों ने आग बुझाने के लिए दोड़ पड़ा। लपटें इतनी भयानक थी जो देखते ही देखते चार घरों को अपने आगोश में ले लिया। कोई व्यक्ति चाह कर भी घर से कुछ नहीं निकाल पाए।

 अग्निकांड की इस घटना में सुरेश मुखिया, महादेव मुखिया, मुन्ना मुखिया, नवल यादव के घर में घर में रखे फर्निचर, कपडा, पंखा, साइकिल, धान, चावल गेहूं सहित जल राख हो गया।  इस बीच ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच मृत्युंजय कुमार को सूचना दी सूचना मिलते ही मृत्युंजय कुमार घटनास्थल पर पहु पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम को भी जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

पीड़ित गृहस्वामी सुरेश मुखिया महादेव मुखिया मुन्ना मुखिया नवल यादव  ने बताया कि अगलगी की इस घटना मे एक से डेढ़ लाख के समान और खाने पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया।


Spread the news
Sark International School