नालंदा : जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के प्रति जागरूक करने के लिए किया फ्लैग मार्च

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले मुख्यालय बिहार शरीफ शहर में लॉकडाउन के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए शहर में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के द्वारा लोगों को नावेल कोरूणा वायरस से होने वाले हानी और बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी गई।

इस फ्लैग मार्च के द्वारा पूरे जिले के जनता को यह संदेश दिया गया कि कोरुणा वायरस बीमारी का बचाव सुरक्षा और सावधानी है इसलिए लोग अपने-अपने घरों में रहे, जरूरी काम के प्रति ही घर से बाहर निकले, बेवजह के सड़कों पर या बाजारों में ना घूमे,भीड़भाड़ वाली जगहों पर से पूरी तरह बच्चे और ना जाए। इस बीमारी में सावधानी, सतर्कता ही सबसे बड़ी बचाओ है।

 फ्लैग मार्च जिला पुलिस लाइन से निकलकर कारगिल चौक, सोगरा कॉलेज, कटरा पर, टाउन स्कूल, महाल पर, बनौलिया, रेलवे क्रॉसिंग, खंदक पर,महल पर, कचहरी रोड, मोगल कुआं,सोह सराय होते हुए पूरे रांची रोड पर भ्रमण करते हुए जनता को घरों में रहने की हिदायत दी गई । 31 मार्च तक पूरे राज्य में लॉकडाउन रहेगा जिसके मध्य नजर सभी लोगों को सतर्कता और सावधानी बरतने का कहा गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर योगेंद्र सिंह, जिला पुलिस कप्तान निलेश कुमार, उप समाहर्ता राकेश कुमार, अनुमंडल अधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान प्रवेज, नगर आयुक्त अंशु अग्रवाल, एडिशनल कलेक्टर मोहम्मद नौशाद आलम, जिला के वरीय पदाधिकारी और बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सोह सराय थाना इंस्पेक्टर वीके सिंह और लहेरी थाना इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव इत्यादि फ्लैग मार्च में शामिल थे।


Spread the news