दरभंगा : बेतन बंद फिर भी सामाजिक सरोकार को निभा रहे हड़ताली शिक्षक,  बांट रहे मास्क साबुन

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : अपनी कई मांगों को लेकर आज 34 वां दिन भी शिक्षकों का हड़ताल जारी रहा। कोरोना वाइरस संक्रमण को देखते हुए अब नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल पर रहते हुए समाज को इस आपदा में जागरूकता कि पाठ पढ़ाने के लिए गाँव मुहल्लों टोलों में निकल परे हैं।

संकुल अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों कि टोली संकुलाधीन विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में घूम घूम कर कोरोना वाइरस जागरूकता रथ के साथ लोगों में वैश्विक आपदा के रूप में आए कोरोना वाइरस से बचाव को लेकर जागरूक किया। जागरूकता रथ को प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल कुमार, मनौवर जमाल ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखा कर विदा किया।

 झझरी, चिल्हा, चक्का, जोरजा, नवटोल, सनखेरहा, चकराईपुर आदि जाकर हड़ताली शिक्षकों ने लोगों से वाइरस के संक्रमण से बचने हेतु एहतियात बरतने कि अपील की। जरूरतमंदो को हड़ताली शिक्षकों के द्वारा साबुन, मास्क आदि वितरित किया गया। हड़ताली शिक्षकों ने अपने मांगो के समर्थन में लोगों से समर्थन कि भी अपील की।

संकुल सचिव जयवर्धन सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के प्रति दोयम दर्जे कि रवैया अति निंदनीय है। शिक्षा कि जगह विद्यालय को योजना लाभ केन्द्र बनाने से शैक्षिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पर रहें हैं। सरकार द्वारा समाज में शिक्षक के प्रति गुमराह करने कि साजिश अब नहीं चलेगी। शिक्षकों के वाजिब मांगों को दरकिनार कर निलंबन व बर्खास्तगी में लगी है। जब तक सरकार हमारे मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

आज के जागरूकता अभियान में प्रखण्ड उपाध्यक्ष धनंजय कुमार झा, प्रवक्ता शहनवाज आलम, मीडिया प्रभारी उपदेश कुमार, संकुल समन्वयक इस्तेखार अहमद, जीवछ पासबान, फतिहुल इस्लाम, नीरज कुमार, शलैन्द्र पासवान,राम प्रसाद मुखिया, मुकेश ठाकुर ,संजय कुमार चतुर्वेदी,शंभु साह, शिवनाथ कुमार, मीना कुमारी, जनक लली कुमार, आरती कुमारी, रिजवाना तरन्नुम, खदीजा खातुन, मणिशंकर कुमार, अशोक मंडल, आदि संकूल परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ ने भाग लिया।


Spread the news