दरभंगा: जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में संगठनों ने की अपील, राजद ने किया विरोध

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आज बजरंग दल एँव जीवन रक्षक टीम दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर करोना वायरस की खात्मा को लेकर कल होने वाले जनता कर्फ्यू के समर्थन मे जागरूकता अभियान चलाकर सम्पूर्ण जिलावासी से जनता कर्फ्यू का समर्थन करने की अपील की। कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव मधुकर ने किया।

इस अवसर पर लोगों से अपील करते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव मधुकर ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा माँगा गया जनता कर्फ्यू का समर्थन बहुत ही जरूरी है और आज समय की माँग भी है। हम सभी लोग 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों मे रहकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाकर राष्ट्रहित मे अपना योगदान दें। डाँ मुरारी मोहन झा ने कहा की जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे इन विषम परिस्थिति मे मानवता की सेवा मे लगे सभी लोगों के प्रति अपना धन्यवाद अर्पित करने का प्रधानमंत्री जी का सुझाव न सिर्फ इन लोगों को हमारी कृतझता दर्शाएगा बल्कि सेवा परमो धर्म पर अडिग इन सभी लोगों को एक नयी शक्ति भी प्रदान करेगा।

इस कार्यक्रम मे आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, उमेश चौधरी, मुकुन्द चौधरी, कुमार रौशन, अंकित कुमार श्रीवास्तव,शशि कुमार सोनी,सुमित झा,श्रवण महतो,अशोक कुमार,धर्म कुमार,राजेश कुमार,मुकेश कुमार,सोनु कुमार,राधे कृष्ण बिहारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हालांकि इस कर्फ्यू को राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए राजद के विधायक भोला यादव ने इसका विरोध करते हुए कहा कि केंद्र देश के मूल मुद्दों से लोगो को भटका रही है।


Spread the news
Sark International School