मधेपुरा : 20 विषयों के 2510 सीटों के लिए 4443 छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन, आवेदन की तिथि 25 मार्च तक बढ़ी

Sark International School
Spread the news

अब तक पीजी में नामांकन के लिए सबसे अधिक 607 आवेदन हिंदी विषय में आया  

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर सत्र 2019-21 में नामांकन के लिए गुरुवार तक ऑनलाइन आवेदन दिया जाना था। गुरुवार तक स्नातकोत्तर के कुल 20 विषयों के 2510 सीटों के लिए 4431 छात्र-छात्रााओं ने आवेदन किया है, सबसे अधिक 607 आवेदन हिंदी विषय में नाामांकन के लिए आया है।

बीएनएमयू अंतर्गत चार जगहों पर स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है. इसमें बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा, एमएलटी कॉलेज सहरसा एवं सहरसा के स्नातकोत्तर सेंटर शामिल हैं। स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए 2019 या इससे पहले स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। बीएनएमयू प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली ने बताया कि गुरुवार को स्नातकोत्तर में आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई थी। बीएनएमयू में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-21 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 25 मार्च तक  बढ़ा दी गई है। नामांकन के लिए मेधा सूची 31 मार्च की मध्य रात्रि को प्रकाशित की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि सात अप्रैल तक निर्धारित की गई है।  प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली ने बताया कि इस सत्र में 19 मार्च तक कुल 4431 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।पिछले सत्र 2018-20 में 7576 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। उन्होंनेे कहा कि आवेदकों की कम संख्या एवं छात्र-छात्राओं की मांगों को देखते हुए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है।

गणित कला व मैथिली विषय के लिए आया है सबसे कम आवेदन : स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार मार्च से शुरू किया गया था। जिसकी अंतिम तिथि 19 मार्च यानी गुरुवार तक थी। गुरुवार की शाम तक सिर्फ 4431 छात्र-छात्राओं ने स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद आवेदकों की संख्या कम देखते हुए एवं छात्र-छात्राओं की मांग पर विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन की तिथि 25 मार्च तक कर दी गई। गुरुवार को अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद एवं तिथि बढ़ाने के बाद शुक्रवार को संध्या 04:30 बजे तक इतिहास विषय में 388 सीट के लिए 560, राजनीति विज्ञान विषय में 204 सीट के लिए 543, भूगोल विषय में 60 सीट के लिए 245, गृहविज्ञान विषय में 132 सीट के लिए 286, अर्थशास्त्र विषय में 192 सीट के लिए 295, इंग्लिश विषय में 144 सीट के लिए 204, हिंदी विषय में 209 के लिए 609, दर्शनशास्त्र विषय में 78 के लिए 15, गणित कला विषय में 12 सीट के लिए छह, मनोविज्ञान विषय में 68 सीट के लिए 208, समाजशास्त्र विषय में 120 सीट के लिए 107, संस्कृत विषय में 65 सीट के लिए 11, मैथिली विषय में 138 सीट के लिए सात, उर्दू विषय में 82 सीट के लिए 28, एमकाॅम 48 सीट के लिए 165, भौतिकी विषय के 97 सीट के लिए 259, रसायन विज्ञान विषय के 97 सीट के लिए 111, बॉटनी विषय के 97 सीट के लिए 46, जुलॉजी विषय के 126 सीट के लिए 434 एवं गणित विज्ञान विषय के 153 सीट के लिए 304 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।


Spread the news
Sark International School