मधेपुरा :  रक्तदान बहुत बड़ा मानव सेवा है

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मानवाधिकार एवं समाजिक न्याय के जिला इकाई द्वारा चलाया जा रहा रक्तदान जीवनदान के तहत रक्तदान के लिए आगे आए सदर प्रखंड के सबेला निवासी अभिषेक कुमार साह एक यूनिट रक्तदान कर मानव सेवा भाव को बढ़ाने का संदेश दिया।

 मालूम हो कि भगवतपुर सौरबजार सहरसा निवासी छह वर्षीय साक्षी कुमारी सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती है, जो कि आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है, साक्षी कुमारी को एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त की अत्यंत आवश्कता थी, जो उनके परिवार द्वारा उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। इस बात की जानकारी मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के जिला इकाई के संचालक सदस्य अंकित कश्यप को मिली,  सूचना के पश्चात रक्तदाता की तलाश कर श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन परिवार की ओर से अभिषेक कुमार साह द्वारा देर शाम अंकित कश्यप के निगरानी में रक्तदान कर पीड़ित परिवार को एक यूनिट रक्त उपलब्ध करा दिया गया।

मौके पर उपस्थित जिला महासचिव डा प्रणव प्रताप सिंह ने हर्ष जाहिर कर कहा की लोगों केे द्वारा किए गए रक्तदान कभी भी बर्बाद नहीं जाता है, वह किसी न किसी के काम जरुर आता है, इससे आप समाज के लिए एक बहुत बड़ा काम तो कर ही रहे हैं, साथ में इससे आपका स्वस्थ भी बेहतर बनेगा। उन्होंने कहा कि यदि आपको मानव सेवा करना है तो रक्तदान जरूर करें। उन्होंने रक्तदाता एवं पीड़ित के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। मौके पर सागर यादव, अनुज सिंह, राजन कुमार उपस्थित थे।


Spread the news