बिहार : नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष ने प्रोफेसर खालिद को मनोनय पत्र और बुके से किया सम्मानित , राजद कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर खालिद का बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जोरदार स्वागत किया है । पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में नेताद्वय ने उन्हें मनोनय पत्र और बुके से सम्मानित किया । लिहाजा उनके सम्मान से स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है ।

उक्त बाबत प्रो.खालिद ने दूरभाष पर बताया कि उक्त अवसर पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी का वफादार सिपाही बताया है । श्री यादव ने कहा कि खालिद का मनोनय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर किया गया है । इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रो.खालिद को सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित नेता बताते हुए कहा कि राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद उनके मनोनय से पार्टी मजबूत होगा।

सनद रहे कि प्रो.खालिद मधेपुरा जिला अंतर्गत आलम नगर विधानसभा क्षेत्र के पैना गांव के निवासी हैं । राजद प्रदेश कार्यालय में उनके सम्मान से स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाईयां दी है । जिसमें राजद महिला प्रकोष्ठ की मधेपुरा जिला अध्यक्ष सीमा गुप्ता, प्रखंड प्रमुख शंभू प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मार्शल, पूर्व अध्यक्ष सुशील यादव , राजद नेता मुकुल यादव, अर्जुन यादव, रितेश रंजन, गजेन्‍द्र यादव, प्रभाष कुमार, अमोल यादव , मो.फिरियाद , मोहम्मद अनवारूल , मोहम्मद फरहाद , परवेज अख्तर  आदि शामिल हैं।


Spread the news