मधेपुरा : 21 मार्च को तेजस्वी यादव मधेपुरा के बीपी मंडल स्टेडियम में लोगों को करेंगे संबोधित, तैयारी जुटे राजद कार्यकर्ता

Spread the news

विज्ञापन
अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष जयकांत यादव की अध्यक्षता में जिला युवा राजद के अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई ।

 मौके पर राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा कि युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका किसी भी व्यवस्था की परिवर्तन के लिए शुरू से रही है ।  इसलिए आज युवाओं के साथ जो बेरोजगारी एवं भुखमरी की समस्या है, इसके लिए युवाओं को बढ़-चढ़कर आगे आने की जरूरत है । राजद नेता सह विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत राज्य के सभी जिलों में कर रहे हैं । युवाओं एवं श्रमिकों को रोजगार के लिए तेजस्वी यादव ने डोमिसाइल नीति लागू कर ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराएंगे । जैसा कि यह नीति कई राज्यों में लागू है । इस कार्यक्रम के तहत 21 मार्च को तेजस्वी यादव मधेपुरा के बीपी मंडल स्टेडियम में मधेपुरा की जनता को संबोधित करेंगे ।

 उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं को बताया कि संपूर्ण जिले से सक्रिय भूमिका अदा करें अधिक से अधिक भीड़ जुटाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं । इसके साथ ही 14 एवं 15 मार्च को राजगीर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है । जिसमें सभी को भाग लेने के लिए जागरूक करें । मौके पर जिला युवा राजद राजद अध्यक्ष मणि राज सोनू को नगर परिषद मधेपुरा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया । जिसका प्रमाण पत्र जिलाध्यक्ष जयकांत यादव के द्वारा दिया गया । वही जिलाध्यक्ष जय कांत यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों का मांग संवैधानिक है ।  इसलिए मुख्यमंत्री को अविलंब शिक्षकों से वार्ता कर, उनकी मांगों को पूरी करनी चाहिए ।

विज्ञापन

मौके पर राजेश रजनीश, युवा राजद जिलाध्यक्ष मुन्ना, प्रदेश सचिव रघुवंश मणि, जिला युवा राजद उपाध्यक्ष विकास कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश कुमार पिंटू, नीतीश कुमार, नीतीश यदुवंशी, जयकांत यादव, राहुल कुमार, अरविंद कुमार, विकास कुमार, नीतीश यादव समेत अन्य राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


Spread the news