

नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार : जिले में माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों की आंदोलन धीरे-धीरे और तेज होने लगा है। बुधवार को जिले के कई प्रखंड मुख्यालयों पर शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के अस्पताल मोड़ पर शिक्षकों द्वारा धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉक्टर विनायक लोहानी ने की।
इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा करो कार्रवाई या बरसाओ लाठी ना झुके हैं आप ना झुकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में हड़ताल शत-प्रतिशत सफल है और उम्मीद जताई कि जल्द ही हमारी मांगे पूरी हो सकती है। आंदोलनकारी शिक्षकों में नई जान फूंकने, सरकार से अपनी मांगे मनवाने व शिक्षकों पर हुई कार्रवाई को खत्म करने की मांग की। पहले के मुकाबले आज हड़ताल और ज्यादा मजबूत हुआ है। संघ के जिलाध्यक्ष विनायक लोहानी ने कहा कि जिस प्रकार हमारा आंदोलन सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी मर्जी की मालिक होती है। वे चाहे कार्रवाई करवाए या लाठियां बरसवाएं। लेकिन, न तो अब तक सरकार के आगे झुके है और न ही झुकेंगे।
