नालंदा : शिक्षकों के पैर पर अबीर रखकर अनोखे तरीके से मनाई होली

Spread the news

 

विज्ञापन

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला छात्र जदयू के द्वारा बिहार शरीफ महिला कॉलेज में पार्टी के निर्देशानुसार गुरु शिष्य परंपरा को मजबूत बनाने के लिए शिक्षकों के पैर पर अबीर रखकर होली मनाई तथा उनका आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर छात्र जदयू अध्यक्ष धनंजय देव ने कहा कि मुख्य त्योहारों पर गुरु शिष्य परंपरा के तहत छात्र जदयू ऐसा कार्यक्रम चलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने का काम कर रही है साथी ही ऐसे कार्यक्रम से गुरु शिष्य परंपरा को और मजबूत बनाया जाएगा। गुरु का स्थान समाज में सबसे ऊपर है, बिना गुरु के ज्ञान की प्राप्ति नहीं की जा सकती है। छात्र छात्राओं को सबसे ज्यादा कल्याणकारी योजनाओं को चलाने वाला बिहार प्रथम राज्य है तथा इन पंद्रह साल के शासन मे सबसे अधिक वि वि का निर्माण हमारी सरकार की उपलब्धि है।

 इस अवसर पर नालंदा महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता एवं अन्य शिक्षकों को माला पहनाकर एवं उनके पैर में अवीर देकर उनका आशीर्वाद छात्र-छात्राओं सहित अन्य छात्र जदयू के नेताओं ने लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसी परंपरा समाज को संदेश देने का काम करेगी।  छात्र जदयू के इस पहल के प्रति उन्होंने अपना आभार व्यक्त किया है।

 इस अवसर पर छात्र जदयू उपाध्यक्ष मणिकांत सुमन, आकाश कुमार काजल, महासचिव किशोर कुणाल, सोनू शर्मा, नीतीश कुमार, दीपक पाठक, राजेश कुमार, पीयूष कुमार सूरज कुमार, विकास मेहता, बंटी कुमार, मोहित कुमार, राजेंद्र मुखिया, धर्मेंद्र कुमार, राजीव कुमार, छात्र जदयू नेत्री सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रिया भारती, शिक्षक गण नूरशत जहां, प्रो भावेश चंद्रा, डॉ रामधनी पाल प्रोफेसर नागमणि, डॉ प्रवीण, शाही प्रवीण नवसाद, राणा,  पीयूष, राजकुमार, नवीन, रंजीत कुमार के अलावे कालेज की दर्जनों छात्राएं लोग उपस्थित थे।


Spread the news