मधेपुरा : गरीब के राशन पर ग्रहण लगा रहा पॉस मशीन, सैकड़ो लाभुक अनाज से रह रहे वंचित

Spread the news

विज्ञापन
मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पीडीएस के माध्यम से गरीब लाभुको को मिलने वाले अनाज पर पॉस मशीन ने ग्रहण लगा दिया हैं। जिस कारण मुरलीगंज के कुल 17 पंचायत एवं एक नगर पंचायत के सैकड़ो लाभुक अनाज से वंचित रह रहे हैं। बताया गया कि अधिकांश अंत्योदय एवं पीएचएच कार्डधारी इससे परेशान हैं। लाभुक जब अनाज लेने के लिए पीडीएस दुकान पर जाते हैं तो पोस मशीन में कार्डधारी का कार्ड नही चढ़ा रहने के कारण खाली हाथ लाभुकों को निरास होकर लौटना पड़ता हैं।

जानकारी अनुसार पूर्व से अंत्योदय कार्डधारी को 14 किग्रा. गेहूं (मूल्य 2 रूपया प्रति किग्रा.) एवं 21 किग्रा. चावल (मूल्य 3 रूपया प्रति किग्रा.) की दर से दिया जाता था। लेकिन पॉस मशीन लागू होने के बाद इन कार्डधारीयों को अनाज से वंचित रहना पड़ता हैं। इस परेशानी को लेकर डीलरों ने बताया कि लाभुकों को पॉस मशीन के माध्यम से कार्ड संख्या एवं आधार नंबर पर लाभुकों का अंगूठा लगवाकर अनाज दिया जाता हैं। लेकिन अंत्योदय कार्डधारीयों का पुराना कार्ड होने के कारण पॉस मशीन के माध्यम से वंचित रह रहे हैं। साथ ही डीलरों ने बताया कि संबंधित कार्यालय से सख्त निर्देश हैं कि शतप्रतिशत पॉस मशीन से अनाज वितरण करें। वंचित लाभुकों के लिए मैनूअली खद्घान वितरण की कोई व्यवस्था नही हैं। जिस कारण पूरे प्रखंड क्षेत्र के लगभग हजारों लाभुक संबंधित पीडीएस दुकादार एवं प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।

भूखे पेट सोने को विवश है कार्डधारी : गरीबी रेखा में आने वाले लाभुकों के राशन पर पॉस मशीन ने ग्रहण लगा दिया हैं। जिसकारण राशन से वंचित कई कार्डधारीयों को दिन व रात का भोजन नसीब नही हो पा रहा हैं। अंत्योदय कार्ड होने के बावजूद कार्डधारी भूखे पेट सोने को विवश हैं। वही विमला देवी, सोमनी देवी, सीता देवी, मुन्नी देवी, गंगिया देवी, बेचन यादव, रामचंद्र पासवान, शंभू पासवान, गजेंद्र हांसदा ने बताया कि पॉस मशीन लागू होने के बाद से हमलोग राशन से वंचित हैं। जबकि पूर्व के कार्ड पर ही राशन मिलता आया था। लेकिन अब मशीन लगने के बाद  पुराना अंत्योदय कार्डधारी राशन से वंचित हो रहे हैं।

इन लोगों ने विभागीय पदाधिकारीयों से आग्रह किया हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर गरीब कार्डधारीयों को राशन दिलवाये। वही एमओ रंजन कुमार ने बताया कि डीलरों को शतप्रतिशत राशन वितरण पॉस मशीन से करने का आदेश दिया गया हैं। अंत्योदय कार्डधारीयों का नया राशन कार्ड के लिए आरटीपीएस कांउटर पर अप्लाई करवाया गया हैं।


Spread the news