होली के रंग भोजपुरिया कलाकारों के संग 8 मार्च को जुटेगी लाखों की भीड़

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

होली के रंग भोजपुरिया कलाकारों के संग मुजफ्फरपुर के रघवा छपरा में 8 मार्च को लाखों की भीड़ जुटेगी। भोजपुरी गायिका देवी, अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव, रियलिटी शो के भवानी पांडे, हास्य सम्राट चंद्र दूरदर्शी, गायक नया खेसारी लाल यादव, गायक सोनू सिंह, रवि शास्त्री समेत दर्जनों भोजपुरिया कलाकार शिरकत करेंगे ।

इस कार्यक्रम का आयोजन पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख भूषण कुमार सिंह बबलू व भारतीय विकास मिशन सौजन्य से अरनव मीडिया एंड इंटरटेनमेंट कर रहा है। पंचमुखी महावीर मंदिर रघवा छपरा थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर भोजपुरी सितारों का मेला लगेगा । 8 मार्च 2020 को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका देवी, फिल्म अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव, गायिका रेनू यादव, गायक सोनू सिंह, गायक रवि शास्त्री बॉलीवुड डांस ग्रुप हास्य सम्राट सत्येंद्र सिंह,, दूरदर्शी रियलिटी शो के भवानी पांडे अपना जलवा बिखेरेंगे ।

इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि चर्चित गुरु डॉक्टर एम रहमान, विकास चंद्र गुड्डू बाबा अंजू रोमा, सिंह वाहिनी पंचायत के मुखिया रितु जायसवाल, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, ज्योतिषाचार्य रूपेश कुमार पाठक, भाजपा नेता ओम कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व बिल्डर संजय प्रताप सिंह, शुक्रिया वशिष्ठ के मुकेश कुमार सिंह व समाजसेवी डॉ विजय राज सिंह, राणा एसपी सिंह धनंजय कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य जन भाग लेंगे इस अवसर पर गंगा बचाओ अभियान समिति द्वारा समाजिक योद्धा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है

इस आशय की जानकारी कार्यक्रम के संयोजक अरनव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के प्रमुख अनूप नारायण सिंह ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि पटना ग्रीनहाउसिंग के प्रमुख भूषण कुमार सिंह बबलू जी के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसका आयोजक भारतीय विकास मिशन है।


Spread the news
Sark International School