

उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल जिले के सभी राजद प्रखंड अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्षों की बैठक जिलाध्यक्ष जय कांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जिलाध्यक्ष जय कांत यादव ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार 14 एवं 15 मार्च को राजगीर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मधेपुरा के कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। इसके लिए पूरी तरह से जिला राष्ट्रीय जनता दल कमर कस चुकी है। जिलाध्यक्ष जय कांत यादव ने कहा कि कहा की तेजस्वी के हाथों को मजबूत करना है। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है. सभी प्रखंड अध्यक्ष से अनुरोध है कि आप अपने-अपने प्रखंड में पंचायत स्तर पर बैठक कर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि पार्टी और मजबूत किया जा सके, साथ ही 21 मार्च को मधेपुरा में बेरोजगारी हटाओ यात्रा कार्यक्रम को लेकर के बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव का आगमन होना सुनिश्चित है। राष्ट्रीय जनता दल पूरी मजबूती के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयार है। राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बड़े पैमाने पर बैठक आयोजित कर एक रूप-रेखा हम तैयार करेंगे।
